ePaper

मुख्य पार्षद ने दो सड़क का किया शिलान्यास

25 Jan, 2026 5:31 pm
विज्ञापन
मुख्य पार्षद ने दो सड़क का किया शिलान्यास

धमदाहा

विज्ञापन

धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत अंतर्गत रविवार को दो सड़कों का शिलान्यास नगर अध्यक्ष रानी देवी ,उपाध्यक्ष मीना कुमारी एवं संबंधित वार्ड के पार्षदों ने किया .इसमें वार्ड नंबर 16 में 10,99,418 रुपए की लागत से एक सड़क व वार्ड नंबर 12 में 11,00,898 रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है. मौके पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि आज एक सड़क वार्ड 16 में संजय मंडल के घर से बासो मंडल के कामत तक पक्कीकरण सड़क निर्माण कराया जा रहा है. वहीं वार्ड 12 में आशुतोष झा के गोदाम से पूजा कुमारी के घर तक पक्कीकरण किया जा रहा है है.उन्होंने बताया कि संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सड़क मजबूत और टिकाऊ बनायी जाएगी. मौके पर उप मुख्य पार्षद मीना कुमारी ने बताया कि नगर में जरूरत की जगह पर लगातार पक्की सड़क बनायी जा रही है. पूरे नगर क्षेत्र में सड़क, पुल, नाला आदि का काम जारी है. हमलोगों का प्रयास है कि एक भी जरूरी वाली सड़क छूट न पाए. इस मौके पर पार्षद संदीप कुमार सिंह, सोनम देवी, संवेदक अविनाश कुमार मिश्र, सुभाष मंडल, सुरेंद्र मुर्मू सहित संबंधित वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Abhishek Bhaskar

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें