13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में वर्षों से जाम पड़े नाले अब घंटो में मशीन से होगा साफ

मशीन को हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों को सौंपा

महापौर ने सुपर सकर मशीन को हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों को सौंपा

पटना और मुजफ्फरपुर की तरह अब यहां भी सफाई के लिए नयी तकनीक

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने मंगलवार को सम्राट अशोक भवन से सीवर सक्सन कम जेटिंग मशीन (सुपर सकर मशीन) को हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों को सौंप दिया. महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम के अधिकारियों, समाजसेवी, विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पहले फीता काटकर सुपर सकर मशीन का उद्घाटन किया तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों को सौंप दिया. अब इस सुपर सकर मशीन की मदद से जाम पड़े नालों की साफ-सफाई का कार्य कम समय में आसानी से हो पायेगा. उद्घाटन के पश्चात महापौर विभा कुमारी की मौजूदगी में सुपर सकर मशीन से वार्ड नंबर 11, पॉलिटेक्निक चौक पर स्थित नाले की सफाई करते हुए मशीन की जांच भी की गयी. उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि निश्चित रूप से यह हर्ष का पल है. संसाधन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और प्रगति के क्षेत्र में यह एक और नया कदम है. मतलब पूर्णिया नगर निगम लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है. मकसद केवल एक है, शहरवासियों की सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो और उन्हें वह हर सुविधा हासिल हो जो पटना और मुजफ्फरपुर में मिलता है. उन्होंने कहा कि आज शहर के सभी छोटे या बड़े नालों की सफाई के लिए नगर निगम में आधुनिक मशीन के रूप में सक्सन कम जेटिंग मशीन (सुपर सकर मशीन) को शामिल किया जा रहा है.

सुपर सकर मशीन की विशेषता

महापौर ने कहा कि इसकी खासियत यह है कि जो नाला वर्षों से जाम पड़ा है, उसे भी घंटो में आसानी से साफ किया जा सकेगा. दूसरी इसकी खासियत यह है कि इसमें जेटिंग पंप के साथ-साथ सक्सन पंप भी है जिससे कवर्ड नाले के स्लैब को बिना हटाए आसानी से नाले की सफाई की जा सकती है. इसकी तीसरी विशेषता यह है कि इस मशीन के साथ दो डंप टैंक है जिसकी मदद से नाले के गाद को सड़क पर निकालने की बजाए उसे सीधे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मशीन सीवर लाइनों में जमा कचरे, मलबे, मिट्टी और अन्य ठोस पदार्थों को निकालने में मदद करती है. यह मशीन उच्च दबाव वाली पानी की धारा या वैक्यूम तकनीक का उपयोग करके सीवर लाइनों को साफ करती है. साथ ही मशीन के द्वारा सीवर लाइनों में आ रही रुकावट को आसानी से दूर किया जा सकता है और इससे सफाई में समय और मेहनत भी बचाता है.श्रीमती कुमारी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. आप सबों का इसी तरह सकारात्मक सहयोग मिलता रहा तो निश्चित रूप से हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पूर्णिया बनाने में कामयाब होंगे.

इन लोगों ने किया शिरकत

मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, ममता सिंह, बबली मिश्रा, स्वपन घोष, आतिश सनातनी, अंजनी साह, अनिल उरांव, अमित कुमार सोनी, लखेंद्र साह, राकेश राय, गुलाब हुसैन, प्रदीप जायसवाल, मो सिताब, कृष्ण कुमार पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह, ललनेश सिंह, रहीम अंसारी, बहादुर यादव, आशीष पोद्दार, अजय मांझी, मनोज साह, कुणाल किशोर, संजू उरांव, शंकर यादव, मुरारी झा, नीतू दा, मुकेश राय, दिलीप चौधरी, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य कविता यादव, मुन्ना सिंहा, मनीष केशरी सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मी तथा गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel