प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के हरिराही गांव एवं गौरीपुर पंचायत के बेलापेमु स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापन के बाद सप्तशती के पाठ से वातावरण भक्तिमय है. बेलापेमु में पूजा पाठ का प्रबंध तथा साज सज्जा सार्वजनिक सहयोग से होता है वही हरिराही गांव में दशकों से ग्रामीण गोपाल ठाकुर एवं परिवार के द्वारा सारा प्रबंध किया जाता है. बेलापेमु सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष पवन कुमार निराला ने बताया कि मेला में दुकानों को सुव्यवस्थित कराने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्वयंसेवक तत्पर हैं. मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सफाई का ध्यान पूरा रखा जा रहा है. अध्यक्ष पवन कुमार निराला,रासबिहारी, चंदन कुमार,शत्रुघ्न मंडल,सत्य कुमार मुनि, संजीव ठाकुर,महेश पासवान सहित गांव के अन्य लोग सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

