– मेघा कुमारी, हिस्ट्री, सरस्वती कुमारी बॉटनी और संध्या पॉलिटिकल साइंस का टॉप थ्री में चयन पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय ने अपनी वार्षिक पत्रिका के आवरण पृष्ठ के लिए छात्राओं के बीच गुरुवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता करायी. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ भागीदारी की. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय वार्षिक पत्रिका अरूषा होगी . इसका शाब्दिक अर्थ है भोर की पहली किरण . इस पत्रिका में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्राओं के आलेख प्रकाशित किए जाएंगे. महाविद्यालय की अपनी वार्षिक पत्रिका होने से छात्राओं में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्साह का संचार होगा. छात्राओं की लेखनी क्षमता बढ़ेगी, उनको एक नई क्षितिज छूने का अवसर मिलेगा. वार्षिक पत्रिका के आवरण पृष्ठ को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मेघा कुमारी सेमेस्टर 5 हिस्ट्री की छात्रा रही. दूसरे स्थान पर सरस्वती कुमारी सेमेस्टर 3 बॉटनी और तीसरे स्थान पर संध्या पॉलिटिकल साइंस सेमेस्टर 5 की छात्रा रही. इस प्रतियोगिता के जज पैनल में प्रधानाचार्य प्रो.अनंत प्रसाद गुप्ता, गृह विज्ञान की प्राध्यापिका प्रो. प्रीति सिंह, अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका प्रो. कुमारी मृदुलता थी. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. राकेश रोशन सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. संजय कुमार दास ,अंग्रेजी विभाग की डॉ. श्वेता कुमारी ,रसायनशास्त्र विभाग की डॉ.रुचि गौड़, गृह विज्ञान विभाग की प्रो. सरिता ,जूलॉजी विभाग की डॉ. अनीता मिश्रा ,बांग्ला विभाग के डॉ. मसूद अली देवान ,हिंदी विभाग की डॉ. प्रेरणा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

