प्रतिनिधि,कसबा. कसबा थाना पुलिस ने दो अलग अलग कांडों में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कसबा थाना कांड संख्या 351/22 के अप्राथमिकी अभियुक्त दिलकश आलम को केनगर थाना क्षेत्र के आदमपुर वार्ड संख्या एक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. वही कसबा थाना कांड संख्या 288/24 पॉक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त को अख्तर आलम को कसबा थानाक्षेत्र के सधुवैली वार्ड संख्या तीन से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है