पूर्णिया. बिहार संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया ने नवंबर माह का विशिष्ट एवं विद्यालय अध्यापक को दिसंबर माह के प्रथम दिन भुगतान करवाने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शशिचन्द्र चौधरी से मिलकर उन्हें साधुवाद दिया. संघ द्वारा विशिष्ट शिक्षक का एरियर भुगतान एवं शेष बचे शिक्षकों का वेतन निर्धारण का मांग रखा गया. इसपर डीपीओ स्थापना शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि दिसंबर माह में एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा. जबकि विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतन पर बताया कि इसपर भी जल्द काम हो जाएगा. इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष चंदन कुमार साह, जिला सचिव जितेंद्र कुमार, जिला कार्यालय सचिव संजीब कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

