पूर्णिया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक चाय दुकान जलकर राख हो गया. घटना शुक्रवार की दोपहर सहायक खजांची थाना क्षेत्र के खीरु चौक के पास थाना की ओर जाने वाले रोड में हुई.चाय दुकान पिछले दो दिन से बंद था. दुकान के अंदर रखे दो बाइक, एक ठेला, फर्नीचर,फ्रिज एवं बर्तन आदि थे, जो पूरी तरह जल गये. बताया गया कि चाय की दुकान मोहम्मद सलमान की थी. आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने की काफी कोशिश की. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग का दमकल पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

