पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के एनएच 131 ए नागमणि चौक के पास रविवार की सुबह टेंपों में उसके चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. जबकि रात नौ बजे मृतक से उसके बेटे ने मोबाइल पर बात की थी. मृतक की पहचान कटिहार बरमसिया निवासी 55 वर्षीय सोलन कुमार घोष के रूप में हुई. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक जांच टीम को बुलाकर सैंपल लिया गया है. पोस्टमार्टम भी कराया गया है पोस्टमॉर्टम और सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, मृतक को अपना टेंपो था. टेंपो चलाकर परिवार का जीवन बसर करता था. पूर्णिया कटिहार रोड में प्रतिदिन टेंपो चलाता था. वहीं मृतक के पुत्र शुभंकर घोष ने बताया कि मेरे पिता प्रतिदिन की तरह शनिवार को टेंपो घर से लेकर निकले थे. रात नौ बजे बात हुई. बोले पूर्णिया आ गये हैं जल्द ही घर लौटते हैं. लेकिन घर नहीं लौटे. जब सुबह फोन किये तो थाना पुलिस ने फोन उठाया और कहा कि तुम्हारे पिता का टेंपो में शव बरामद हुआ है . इससे पहले सुबह में ग्रामीणों ने टेंपों में शव देखा तो घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के चोट लगे अंगों का सैंपल लिया गया और जांच के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है