13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वीट कॉर्न से बदलेगी किस्मत, किसानों को विभाग देगा पूरा साथ : डीएओ

पूर्णिया पूर्व

पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत के किसान शशि भूषण सिंह की ओर से बुआई की जा रही स्वीट कॉर्न मक्के की फसल का शनिवार को जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने जायजा लिया. इसके बाद स्वीट कॉर्न मक्का के तैयार भुट्टा को भी देखा. खेत में ही भुट्टा को तोड़ उसका स्वाद चखा. स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न की फसल को देख जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने किसानों और व्यापारियों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद की बात कही. जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जो किसान स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न मक्का की खेती कर रहे हैं, उनकी हौसला अफजाई की जा रही है और खेती को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी दिया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि आज पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत के किसान शशि भूषण सिंह व अन्य कई किसानों के खेत में स्वीट कॉर्न की खेती देखने के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि व्यापारी से बात कर स्वीट कार्न के 500 भुट्टे का ऑर्डर भी दिलवा दिए हैं. उन्होंने बताया कि चांदी पंचायत के किसानों के द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के फूलगोभी, सिम व अन्य कई फसलों का भी निरीक्षण किया गया . वहीं निरीक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक तकनीकी पदाधिकारी अभिनव कुमार सिंह ,जय सिंह एवं कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel