विधायक ने स्वदेशी अपनाने पर लोग से की अपील पूर्णिया. नगर मंडल पश्चिम भाग के मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी’अभियान के तहत भव्य स्वदेशी जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया. यह पदयात्रा मधुबनी थाना चौक से प्रारंभ होकर मधुबनी बाजार तक निकाली गई. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय खेमका भी सक्रिय रूप से शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान प्रतिष्ठान मालिकों एवं आम नागरिकों के बीच ‘स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ’संदेश वाले पत्रक वितरित किया गया. इस अवसर पर कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर स्वदेशी के समर्थन में स्टीकर एवं बैनर लगाए, जिससे क्रेता और विक्रेता दोनों का उत्साहवर्धन हुआ. महावीर मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “स्वदेशी अपनाओ, भारत को आत्मनिर्भर बनाओ” के समर्थन में संकल्प पत्र भरे और यह प्रतिज्ञा ली कि वे देश में निर्मित उत्पादों काअधिक से अधिक उपयोग करेंगे. इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संकल्प है विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर पूर्णिया का निर्माण. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्णियावासियों को स्वदेशी अपनाने की दिशा में आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादो के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगोंऔर व्यापारियों को भी नया बल मिलेगा.यह जागरूकता अभियान 25 दिसंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती तक लगातार चलाया जाएगा. कार्यक्रम में जिला नेता संजय मिश्रा, सुजीत सिन्हा, राजीव राय, अनुपम झा, अभिजीत तेवरी, मंडल अध्यक्ष गोपाल सिन्हा, विनोद सिन्हा, अजीत सिन्हा, ममता झा, नूतन श्रीवास्तव, नीतू झा, चंद्रकिशोर भगत, किशोर साह, सुनीति सिन्हा, अवधेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

