पूर्णिया. डीएसए मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग मुकाबले में मंगलवार को सनशाइन क्रिकेट क्लब ने जीत क्रिकेट क्लब को 93 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस जीतकर सनशाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी ली. 28.3 ओवर में टीम 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सनशाइन की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए शमशाद आलम 63 रन, प्रीतम चौधरी 26 रन, कौशल राज 23 रन और शमशेर अली ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं जीत स्पॉटिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी में आदित्य मंजीत ने 3 विकेट,तौफीक आलम, नवाजिश और जिशान अख़्तर ने 2-2 विकेट चटकाए. इधर, 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीत स्पॉटिंग क्लब की टीम सिर्फ 84 रन पर ढेर हो गयी. टीम की ओर से नवाजिश रौशन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए, वहीं अन्य बल्लेबाज़ सनशाइन की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके.सनशाइन टीम के गेंदबाज मनोहर कुमार 3 विकेट, अरविंद कुमार 3 विकेट, शंकर वर्मन, कौशल राज व प्रीतम चौहान विकेट 1-1 विकेट हासिल किया. मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले मनोहर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका सागर दास और मोनू यादव ने निभायी, जबकि स्कोरर के रूप में शिवम राहुल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

