– गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी में मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला – कार्यशाला में डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी के ड्रामा क्लब के सहसमन्वयक रहे मुख्य वक्ता बनमनखी. गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी में शुक्रवार को मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यशाला का मुख्य विषय कलात्मक अभिव्यक्तियों में विचार-ऊर्जा, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण था जो छात्रों के शैक्षणिक, मानसिक तथा व्यक्तित्व विकास में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी के ड्रामा क्लब के सह-समन्वयक डॉ. विजय यादव ने कहा कि विचार ऊर्जा, रचनात्मकता, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण छात्रों के लिए काफी अहम हैं. इसके व्यावहारिक आयामों से भी अवगत कराया . कार्यशाला में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की मनोविज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याणी साह ने भी विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और कहा कि कार्यशाला में छात्रों को जो भी सीखने व समझने को मिला है, उससे वे आगे की राह तय करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. प्रवीण झा ने. व्यक्तित्व निर्माण और मानसिक विकास में कार्यशाला उपयोगी : डॉ. प्रमोद इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने कहा कि कार्यशाला जैसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण, मानसिक विकास और उनके भविष्य के लक्ष्य निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने दोनों आमंत्रित वक्ताओं और विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. इस आयोजन के समन्वयक मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रणविजय कुमार रहे, जिन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. विद्यार्थियों ने कार्यशाला को अत्यंत प्रेरक, ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

