11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 फीसदी उपस्थिति पूरी कर मिसाल कायम करें छात्र-छात्राएं : प्रो सावित्री

पूर्णिया कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

पूर्णिया. कोसी-सीमांचल के अग्रणी महाविद्यालय पूर्णिया कालेज में गुरुवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम ) संपन्न हुआ. इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर मिसाल कायम करने का संकल्प दिलाया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान प्रदान कर सुयोग्य नागरिक बनाना है. पूर्व प्रधानाचार्य प्रो एसएल वर्मा ने कहा कि कालेज में सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दी जाती है, बल्कि सर्वांगीण विकास भी किया जाता है. प्रो इश्तियाक अहमद ने कहा कि पूर्णिया कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था उच्चस्तरीय है. छात्र-छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए. इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र पाठक, डॉ ए खान, डॉ अंकिता विश्वकर्मा, डॉ सीता कुमारी, डॉ मुजाहिद हुसैन, प्रो सुनील कुमार, प्रो प्रकाश रंजन दीन, सीए राजेश एस झा, प्रो अमृता सिंह, डॉ विवेकानंद सिंह, डॉ मनीष कुमार सिंह आदि ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने कोर्स के सिलेबस और विषयों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकेतर कर्मचारीगण अरुण कुमार वर्मा, मंतोष कुमार, विवेक कुमार, आभास कुमार, दिव्यांशु, विवेक राज आदि तत्पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel