15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं छात्र : प्रो. मनोज

पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

– पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने छात्रों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने तथा सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और तनाव प्रबंधन के उपायों पर प्रकाश डालना रहा. इसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं, तनाव नियंत्रण, सकारात्मक सोच एवं सहायता लेने की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में जीएमसीएच पूर्णिया के डॉ. राहुल कुमार , डॉ. एम डी सैफ अख्तर, डॉक्टर व डॉ. शमशाद आलम और केएमसीएच के मनोवैज्ञानिक ध्रुवेन्द्र कुमार ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी या तनाव महसूस होने पर वे समय रहते परामर्श अवश्य लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel