13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी इस साल पूर्णिया विवि रहा अग्रणी

पूर्णिया विवि में इस साल गैर शैक्षणिक गतिविधियों को भी प्राथमिकता दी गयी. इसी के परिणामस्वरूप खेलकूद, एनएसएस और एनसीसी में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की.

खेलकूद, एनएसएस व एनसीसी में भी छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा पूर्णिया. पूर्णिया विवि में इस साल गैर शैक्षणिक गतिविधियों को भी प्राथमिकता दी गयी. इसी के परिणामस्वरूप खेलकूद, एनएसएस और एनसीसी में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. पूर्णिया विवि में इस साल अंतर कॉलेज खेलकूद के लिए काफी वक्त दिया गया. बीते 10 जुलाई को प्रारंभ हुआ अंतर कॉलेज खेलकूद अभी तक चल रहा है. इस दौरान विभिन्न स्पर्धाएं सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है. शेष स्पर्धाओं का आयोजन 9 फरवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. विवि स्थापना दिवस पर समारोह में सभी अव्वल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किये जाने की संभावना है. इधर, राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत भी विवि ने कई उपलब्धियां हासिल की. पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की सुश्री संध्या रानी का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के लिए हुआ. उसने आइटीएम विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 5 नवंबर से 14 नवंबर को आयोजित हुए पूर्व गणतंत्र परेड शिविर में पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व किया. इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के पांच राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का चयन असम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है. यह शिविर युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय व क्षेत्रीय निदेशालय गुवाहाटी के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. पूर्णिया विश्वविद्यालय के चयनित पांच स्वयंसेवकों में भोला कुमार राठौर, राहुल कुमार, प्रकाश किरण, मुस्कान कुमारी व सोनी हेंब्रम शामिल हैं. शिविर के दौरान ये स्वयंसेवक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक सत्र, नेतृत्व विकास, लोक नृत्य, लोक गीत, शास्त्री गायन-वादन और हस्तशिल्प प्रदर्शन जैसे विविध कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस साल एनसीसी कैडेट्स भी पूर्णिया विवि में मुख्य अवसरों पर आकर्षण के केंद्र रहे. बीते 14 सितंबर को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके साथ सालों भर स्वच्छता, यातायात नियमों के पालन समेत सभी जागरूकता अभियानों में अपनी सहभागिता एनसीसी कैडेट्स ने दर्ज की. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से गैर शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. निकट भविष्य में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में यह दूरगामी साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel