17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालन : आयुक्त

आयुक्त बोले

आयुक्त ने की चुनाव को लेकर चार जिलों की समीक्षा

पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र पूर्णिया, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार के साथ प्रमंडलीय सभागार पूर्णिया में समीक्षा बैठक आहूत की गयी. आयुक्त ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिलों द्वारा की गयी अद्मतन तैयारियों में विधि व्यवस्था,मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं चुनाव से संबंधित विभिन्न तैयारीयों की जिलावार विस्तृत समीक्षा की गयी. आयुक्त द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित की जाए तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत प्रभावी कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया गया.

………….

कोसी स्नातक निर्वाचन : निर्वाचक नामावली की तैयारी पर चर्चा

पूर्णिया. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि दिनांक 30- 09- 25 को इआरओ, कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया द्वारा निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित पब्लिक नोटिस प्रकाशित किया गया है. तत्पश्चात ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र 18 प्राप्त किया जा रहा है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06/11/2025 तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel