10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में खलल पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई : प्रेक्षक

प्रेक्षक बोले

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से करें अनुपालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में अबतक की चुनावी तैयारियों पर जताया संतोष पूर्णिया. शनिवार को महानंदा सभागार में प्रेक्षक की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य एवं कोषांगो के सफल संचालन के लिए सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की पूर्व तैयारी एवं कोषांगो के अद्मतन कार्यों से विस्तार से प्रेक्षक को अवगत कराया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण कोषांग, समाग्री कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग,स्वीप कोषांग एवं ईवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, बज्रगृह कोषांग, अर्द्ध सैनिक बल कोषांग,आदि कोषागों के अद्मतन कार्यों की प्रगति एवं पूर्व तैयरियों से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया. मतदान केंद्रों पर हो बुनियादी सुविधा प्रेक्षक द्वारा समीक्षा के क्रम में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की अद्यतन कार्य प्रगति एवं विधि व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि पूर्णिया जिला में निर्वाचन से संबंधित तैयारियां सभी स्तरों पर संतोषजनक है. प्रेक्षक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर रोशनी, पानी,शौचालय, साफ सफाई तथा दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित की जाये.प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा संतोष व्यक्त किया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रियाओं की सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी एवं मतदान दल कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सूचना तंत्र को मजबूत रखने की हिदायत विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करें.सूचना तंत्र को मजबूत रखें. प्राप्त सूचना एवं शिकायतों पर प्रभावी ढंग से त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. चिन्हित चेक पोस्टों एवं बॉर्डर सीमा पर सघन जांच करें. जांच के क्रम में पूरी जांच प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी सुनिश्चित करायें.भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित प्रत्याशियों द्वारा अपराधिक मामलों से संबंधित ब्योरा का मीडिया में प्रकाशन एवं प्रसारण करना अनिवार्य है. यदि संबंधित प्रत्याशियों द्वारा उक्त का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मीडिया एवं सोशल मीडिया पर रहे पैनी नजर मीडिया एवं सोशल मीडिया की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी प्रकार का मीडिया में प्रकाशित भ्रामक खबर का त्वरित खंडन करें और संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश एवं आदर्श आचार संहिता के अनुरूप राजनीतिक विज्ञापन का प्रकाशन नहीं पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. मतदाता जागरूकता अभियान चलायें स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के क्रम में प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान चलायें. बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेक्षक द्वारा कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel