असकतिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के असकतिया गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन रुपौली के विधायक कलाधर प्रसाद मंडल एवं पूर्व समिति सदस्य ललन राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के उपरांत विधायक एवं पूर्व समिति सदस्य ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. इससे न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है. ग्रामीण स्तर पर इस तरह के खेल आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. सरकार भी खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं पूर्व समिति सदस्य ललन राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वे नशा व गलत दिशा से दूर रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

