8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं, दिये विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश

दिये विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश

बीकोठी में आयोजित जनतादरबार में आये कुल 36 आवेदन, अधिकांश जमीन संबंधी प्रतिनिधि:-बड़हरा कोठी. शनिवार को बड़हरा थाना में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने लोगों की समस्यायें सुनीं और उससे संबंधित पुलिस अफसरों को जरूरी निर्देश दिये. जनता दरबार में बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत रघुवंश नगर पुलिस थाना, रूपेश्वरी नगर ओपी और बड़हरा थाना क्षेत्र के फरियादी अपनी-अपनी समस्या को लेकर दरबार में पहुंचे थे. कुल 36 आवेदन आये. एसपी ने बारी-बारी से लोगों की समस्याओं को बारीकी से सुनी और संबंधित अधिकारी को इस मामले पर अमल करने का आदेश दिया. थाना परिसर में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को बड़हरा पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जनता दरबार की कार्यवाही शुरू की गयी. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि जनता दरबार में अधिकांश जमीन से जुड़े मामले सामने आये. इसमें तीन महिला और मारपीट के मामले को धमदाहा पुलिस, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष को अपने सत्र से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. इसी तरह बड़हरा कोठी बाजार के जमीन से संबंधित मामले को लेकर अभिनन्दन सिंह ने कहा कि अपने ही जमीन पर घर बनाने नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय वासुदेवपुर निवासी उमेश पोद्दार जबरन मेरे जमीन को हथियाना चाह रहा है. आवेदन और तमाम कागजातों को देखने के बाद जनता दरबार में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी को कहा गया कि एसडीएम के साथ उक्त मामले को त्वरित निष्पादित करें. इसी तरह तारकनाथ मंडल,भोला जायसवाल के जमीन से संबंधित मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. तीनों थाना से सम्बंधित मामले को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अगले शनिवार को आयोजित होनेवाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर बात करें और इसका शीघ्र निष्पादन करें. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, धमदाहा पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, अंचल अधिकारी मोहन कुमार शर्मा,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel