पूर्णिया. विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने के मद्देनजर 33के०मी० सोनदीप फीडर के तारों की क्षमता वृद्धि हेतु रिकंडक्टरिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य हेतु दिनांक 15.11.2025 से 30.11.2025 तक पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक सोनदीप फीडर बंद रहेगी. फीडर सोनदीप के बंद रहने से धमदाहा, भवानीपुर एवं रूपौली प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील है कि बिजली से संबंधी सभी आवश्यक कार्य पूर्वाह्न 09:00 बजे तक पूर्ण कर लें. उक्त जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बीपी बागीश ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

