केनगर. केनगर थाना की पुलिस ने रविवार दोपहर बाद करीब 2 बजे गुप्त सूचना पर थाना के समीप ही एक वाहन से लायी जा रही विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने शराब ढुलाई में प्रयुक्त वाहन बीआर 06 डीसी-8392 रजिस्ट्रेशन न0 की एक पंच लग्जरी कार को भी जप्त कर लिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लोडकर केनगर होकर बनमनखी की ओर जाने वाली है. सूचना के सत्यापन को लेकर बनभाग चौक एवं केनगर चौक तक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया जहां थाना के समीप ही विशेष छापेमारी के दौरान उजले रंग की पंच नामक कार से विभिन्न ब्रांड का 346.77 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार विदेशी शराब कारोबारी मधेपुरा जिले के सिंहेंश्वर थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी मो. मुर्शिद का पुत्र मो. दिलसान है. जिसे आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

