पूर्णिया. बायसी थाना की पुलिस ने 105.24 ग्राम स्मैक के साथ दो सप्लायर एवं एक कारोबारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.बरामद स्मैक का मूल्य 2 लाख रुपये बताया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्मैक सप्लायर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के राजनगर मंडेला का पपाय घोष एवं नबाब अली शामिल है, जबकि गिरफ्तार कारोबारी अमौर थाना के गेरुआ का मासूम रजा है.बयासी थानाध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए सप्लायर मालदा जिले से स्मैक लेकर बस से बयासी उतरा था. जहां से अमौर जाने वाले सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों सप्लायर को स्मैक बरामदगी के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद अमौर के गेरुआ निवासी मासूम रजा को भी गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि दोनों सप्लायर अपने अपने मोबाइल से स्मैक कारोबारी मासूम रजा के लगातार संपर्क में था.पूछताछ के बाद शनिवार के रात ही मासूम रजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों सप्लायर मासूम रजा को पूर्व में भी स्मैक की सप्लाई कर चुका है. दोनों सप्लायर मालदा के कलियाचक से स्मैक लेकर पूर्णिया के इलाके में सप्लाई करने का काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

