कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में किसान सम्मान दिवस समारोह जलालगढ़. मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में किसान सम्मान दिवस सह विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कर्मी, जिला कृषि विभाग से कृषि समन्वयक इनके साथ पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये कुल 285 कृषक महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ के एम सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसानों के हित में किए गए कार्यों को याद किया. विषय वस्तु विशेषज्ञों ने किसानों को हाल ही में लोकसभा से पारित बिल विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 के बारे में अवगत कराया. इस योजना की मुख्य बातें को बताया गया. मौके पर जिले के 6 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित 285 कृषक पुरुष एवं महिलाओं के बीच विकसित भारत जी राम जी अधिनियम 2025 की विशेषता वाली प्रसार पुस्तिका वितरित की गई. मौके पर कृषकों को प्राकृतिक खेती, धन्य धन योजना, तिलहन एवं दलहन योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

