भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी गांव वार्ड 10 में श्वान दस्ता टीम के सहयोग से छह लीटर देसी शराब बरामद किया गया, जबकि शराब धंधेबाज मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मिली गुप्त सूचना पर संध्या गश्ती दल के सहायक अनि वीरेंद्र कमार नट श्वान दस्ता व दलबल के साथ तेलियारी निवासी विजय पासवान के घर छापामारी की गयी. घर की जब तलाशी ली गयी तो घर में कुछ नहीं मिला. लोगों ने बताया यह अपने खेत में छुपा कर शराब रखना और बेचने का काम करता है. जब घर के पीछे आलू के खेत में रखा जलावन की तलाशी दी गयी तो उसमें प्लास्टिक के बोतल में देसी शराब रखा हुआ था, लेकिन शराब विक्रेता पुलिस बल को देखते ही मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस अभिरक्षा में शराब को थाना लाया गया. थाना में कांड 288/25 दर्ज कर फरार चल रहे अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

