भवानीपुर. बलिया थाना क्षेत्र के सोनमा पंचायत अंतर्गत त्रिलोकीटोला वार्ड संख्या–2 में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अलग-अलग घरों से कुल सात भैंस चोरी कर लीं. चोरी गयी भैंस त्रिलोकीटोला निवासी सेवक मंडल, कन्हैया मंडल एवं धनंजय मंडल की बतायी जा रही है. चोरों ने सेवक मंडल की चार, कन्हैया मंडल की दो तथा धनंजय मंडल की एक भैंस चुरा ली. घटना की सूचना मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष रामलाल भारती एवं अवर निरीक्षक मृत्युंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर उस स्थान तक जांच की, जहां से भैंसों को पिकअप वाहन पर लादकर ले जाया गया था. पीड़ित पशुपालकों द्वारा बलिया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

