मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया डीबीटी मोड में राशि हस्तांतरित
अगली किश्त पांच दिसंबर को शेष लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी राशि
पूर्णिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जिले की 40 हजार महिला लाभुकों के खाते में प्रति परिवार 10 हजार की राशि हस्तांतरित की गयी. यह राशि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रिमोट कंट्रोल के माध्यम से डीबीटी मोड में किया गया. पटना स्थित मुख्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा मंत्रीद्वय विजय कुमार चौधरी एवं श्रवण कुमार भी मौजूद थे. इस अवसर पर राज्य के सभी जिला, प्रखंड तथा जीविका के सामुदायिक संस्थानों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. महानंदा सभागार में उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार के नेतृत्व में जीविका से जुडी 120 से अधिक दीदियां इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लीं. सुबह 9 बजे से ही जीविका दीदियां सभागार में अपना स्थान ग्रहण कर ली. मुख्य कार्यक्रम में दरभंगा, भागलपुर तथा पश्चिमी चंपारण की एक- एक जीविका दीदी ने मुख्य्म्नात्री से अपना अनुभव साझा किया. राशि अंतरण के बाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़े हुए लाखों दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. महिला सशक्तीकरण हमारी सरकार के केंद्र बिंदु में शुरू से ही रहा है. हमारा प्रयास है कि राज्य की सभी महिलाएं इस राशि का उपयोग कर अपनी पसंद का रोजगार शुरू करें और बिहार के विकास में अपना योगदान दे. महिला के विकास के बिना बिहार के विकास की कल्पना संभव नहीं है. उन्होनें कहा कि आप रोजगार शुरू कीजिये और सरकार आपको आगे भी मदद करेगी.अबतक 4.80 लाख ग्रामीण महिलाओं को मिली राशि
इस किश्त में जिले की 40 हजार महिला लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रति परिवार 10 हजार की राशि हस्तांतरित की गयी.इस प्रकार जिले की 4 लाख 80 हजार ग्रामीण महिलाओं तथा 10 हजार शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना के तहत 10 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से राशि दी जा चुकी है. कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों को उप विकास आयुक्त ने कहा कि जो महिला अभी तक समूह से नहीं जुडी है वो जल्दी जीविका के समूह में जुड़कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत अगली किश्त के रूप में 5 दिसंबर को शेष लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित की जानी है. इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, जीविकोपार्जन प्रबंधक कौशलेन्द्र प्रसाद समेत जीविका के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

