धमदाहा. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एसडीओ अनुपम की अध्यक्षता में जनवितरण प्रणाली से जुड़े सभी डीलरों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए एसडीओ ने कहा कि लाभुकों से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में एसडीओ ने कहा कि जनवितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारू बनाना उनकी प्राथमिकता है. इसी क्रम में उन्होंने डीलरों को पांच प्रमुख बिंदुओं पर कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी हर हाल में पूरा कराया जाए, ताकि वितरण कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. अनाज की मात्रा को लेकर मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराना डीलरों की जिम्मेदारी है. इसके उल्लंघन पर कार्रवाई तय है.उन्होंने कहा कि लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जाए. अनावश्यक विलंब की स्थिति में संबंधित डीलर जवाबदेह होंगे. जनवितरण प्रणाली में होने वाली तकनीकी दिक्कतों के त्वरित निवारण के लिए अनुमंडल स्तर पर हेल्प सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव एडीएसओ स्तर पर भेजने की बात कही गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

