सांसद ने नौलखी गांव में संतमत सत्संग कार्यक्रम में शामिल हो दिया संदेश पूर्णिया. पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत नौलखी गांव में आयोजित संतमत सत्संग कार्यक्रम में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिक चर्चा की. इस अवसर पर उन्होंने संतमत और सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश दिया.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि संतमत केवल एक धार्मिक विचारधारा नहीं है, बल्कि यह एक जीवन दर्शन है, जो हमें प्रेम, शांति और सद्भावना का मार्ग दिखाता है. उन्होंने कहा कि सत्संग में गुरुओं की वाणी सुनने से आत्मा को शुद्धि मिलती है और जीवन में सकारात्मकता आती है. गुरुओं के बताये मार्ग पर चलकर हम अपने आचरण को शुद्ध बना सकते हैं और समाज में एक बेहतर बदलाव ला सकते हैं. सांसद यादव ने सत्संग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह हमें आध्यात्मिक ऊर्जा और मानसिक शांति प्रदान करता है. उन्होंने कहा सत्संग हमें अपने अंदर की अच्छाइयों को पहचानने और उन्हें बाहर लाने का अवसर देता है. यह हमें समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित करता है. सांसद यादव ने इस अवसर पर उपस्थित संतजन, श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘आइए, हम सभी गुरुओं की वाणी को अपने जीवन में अपनाकर सही दिशा में आगे बढ़ें और समाज को एक नयी ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लें.’ सांसद पप्पू यादव ने लोगों से आह्वान किया कि वे संतमत के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और समाज में प्रेम और सद्भावना का संदेश फैलाएं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति प्रेम और शांति के साथ रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

