भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर के क्रीड़ा मैदान में खेले गये सुनील सर स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सहरसा जिले की सत्तरकटैया क्रिकेट टीम को कटिहार जिले के फलका क्रिकेट टीम ने 25 रन से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. आदर्श युवा क्लब अकबरपुर की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फलका क्रिकेट टीम के कप्तान प्रिंस कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाज प्रेम सिंह के ताबड़तोड़ 54 रनों के सहयोग से फलका टीम ने 173 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी सत्तरकटैया क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी 148 रन बनाकर आउट हो गये. इस प्रकार फलका की टीम ने 25 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया. प्रेम सिंह को बेहतर बल्लेबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया. विजेता फलका क्रिकेट टीम को मुख्य अतिथि रुपौली विधायक कलाधर मंडल ने ट्रॉफी और 11 हजार नकद प्रदान किया. उप विजेता सत्तरकटैया क्रिकेट टीम को सोनमा पंचायत की मुखिया कविता देवी ने ट्रॉफी और 7500 रुपया नकद दिया. मैच के दौरान अंपायर दिवाकर सिंह व श्रीकांत कुमार रहे. वहीं कमेंटेटर के रूप में राधेश्याम कुमार, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, स्कोरर प्रवीण कुमार व कन्हैया कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

