10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के प्रचार में उतरे संतोष कुशवाहा

पूर्णिया

पूर्णिया. हरदा एवं रानीपतरा बाजार में शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र संख्या 62, पूर्णिया से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के प्रचार-प्रसार कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद सह धमदाहा के राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने किया. कार्यालय उद्घाटन के दौरान महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे. मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सह राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि इस वर्ष सूबे में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. श्री कुशवाहा ने आम आवाम से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के समर्थन में वोट करने की अपील की.वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा का प्रत्येक घर मेरा परिवार है और सभी मुझे अपना बेटा और भाई मानते हैं. मैं कोई मौसमी नेता नहीं हूं, जो चुनावी मौसम में सिर्फ लोगों के बीच जाते हैं. मैं हर घर, परिवार और आपके बीच का ही एक साधारण इंसान हूं जो 24 घंटे अपने विधानसभा परिवार के लिए एक बेटा और भाई के रूप में मदद को तैयार रहते हैं. उन्होंने जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel