पूर्णिया. हाल में हुए जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में पूर्णिया महिला महाविद्यालय की छात्रा समृद्धि सिंह हिंदी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं कहानी लेखन में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान पाया. उसके प्रदर्शन को देखते हुए उसे राज्यस्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. उसकी उपलब्धि पर पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने समृद्धि को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानाचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी पूर्व की भांति समृद्धि सिंह महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगी. एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने समृद्धि सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं अन्य विधाओं में भी पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय की गरिमा को बढ़ाती हैं और स्वर्णिम पल प्रदान करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

