8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल

पूर्णिया. जलालगढ़ स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल प्रांगण में हेलमेट एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर इंडस टावर्स कंपनी के पूर्णिया क्लस्टर के एफ एस ई कुणाल कुमार झा एवं सहयोगी अजय कुमार उपस्थित थे. विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विनीत कुमार सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं उप्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह से अतिथियों का स्वागत किया.कार्यक्रम के अंतर्गत इस पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के चौथी कक्षा से दसवीं कक्षा के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में कुणाल कुमार झा ने बच्चों को हेलमेट के उपयोग एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया और बच्चों से इस विषय पर प्रोजेक्ट भी बनवाया. बच्चों ने एक से एक आकर्षक प्रोजेक्ट तैयार किया.तत्पश्चात अतिथियों द्वारा 10 श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को चुना गया और बच्चों को पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया. अपने वक्तव्य में श्री कुणाल कुमार झा ने विद्यालय में सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता कार्यशाला के आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की. वहीं विद्यालय के निदेशक इंजीनियर विनीत कुमार सिंह ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार हर घंटे देश में 55 हादसे हो रहे हैं जिसमें 20 लोगों की जान जा रही है. यदि हम सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें तो इस आंकड़े मैं भारी कमी लाई जा सकती है और हम अपनों को खोने से बचा सकते हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को सभी सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवाई. विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel