पूर्णिया. प्रकृति पर्व सरहूल के अवसर पर शहर के गुलाबबाग के हांसदा से निकाली गयी यात्रा के दौरान राजद की ओर से सुनौली चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यहां मौजूद राजद के नेताओं ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश सचिव जितेन्द्र उरांव एवं उनकी पूरी टीम का स्वागत माला पहना कर किया. दरअसल, मंगलवार को हांसदा से सरहूल को लेकर आदिवासी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी. यात्रा में शामिल आदिवासी लोग जैसे ही सुनौली चौक पहुंचे, वहां राजद कार्यालय के सामने पार्टी के नेताओं ने पहले स्वागत किया और फिर कड़ी धूप को देखते हुए शीतल पेय जल की व्यवस्था की. राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, वरिष्ठ नेता रुस्तम खान, राजद के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार सन्नी, प्रदेश सचिव अमोद मंडल, राजेश मंडल, प्रधान महासचिव बंटी सिन्हा, उपेन्द्र शर्मा, इम्तियाज आलम, मसूद खान, राजद के जिला उपाध्यक्ष अजय मांझी आदि समेत कई नेताओं ने घूम-घूम कर सभी को शर्बत, छांछ और लस्सी पिलाया. आदिवासी समाज के लोगों ने इस अवसर पर राजद नेताओं को धन्यवाद भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है