श्रीनगर. नारी सशक्तिकरण का सम्मान करना सभी मानव जीवन के लिए सर्वोपरि है. नारी से ही इस संसार में बड़े-बड़े महान पुरुष संत महात्मा पीर पैगंबर जन्म लिए. इस धरती पर ऐसे ऐसे परमात्मा की भक्ति करने वाले व्यक्ति जन्म लिए हैं जिसकी प्रशंसा करना संभव नहीं है. इसलिए हमें नारी का सम्मान करना चाहिए. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया बलुवा चौक स्थित वार्ड संख्या चार में आयोजित दो दिवसीय सद्गुरु कबीर महासत्संग महोत्सव कार्यक्रम के समापन के मौके पर कहलगांव झारखंड से पधारे संत अभय साहब ने अपने प्रवचन के दौरान बोल रहे थे. वहीं इस कार्यक्रम में दरभंगा से पधारे रत्नस्वरूप शास्त्री जी ने कहा कि वर्तमान दौर में नशा मुक्ति से छुटकारा पाना जरूरी हो गया है. लोग इस धरती पर नशा के इतने आदी हो गए हैं कि इस नशे की लत से हमारा समाज बिगड़ गया है . इस कारण नारी सशक्तिकरण को सम्मान नहीं मिल रहा है. जब तक हमारा समाज नहीं सुधरेगा तब तक हम परमात्मा की भक्ति सही ढंग से नहीं कर पाएंगे. वहीं हरियाणा से पहुंचे संत गुलशन साहब प्रसिद्ध उज्जवल, मिथिलेश ब्रह्मचारी, राजू परदेसी, संत आचार्य जितेंद्र जी पूर्णिया ने भी प्रवचन दिए .समस्त ग्रामीण ने बताया कि इस कबीर महासत्संग में गढ़िया झुनी कलां ,राजवाड़ा श्रीनगर डंगराहा बथनाहा चोहान टोला सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु इस कार्यक्रम में भाग लिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

