13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस ने मनरेगा पीओ से की समन्वय बैठक बुलाने की मांग

बीकोठी

बीकोठी. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर कनीय अभियंता,रोजगार सेवक,पीटीए,बीएफटी सहित सभी मनरेगा कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ समन्वय हेतु संयुक्त बैठक के आयोजन की मांग की है. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को दिये पत्र में पंचायत समिति सदस्यों ने बताया है कि पंचायत समिति सदस्यों एवं जेई,पीटीए, बीएफटी एवं पीआरएस के साथ बैठक कर कार्य मे प्रगति के लिए प्रतिनिधि तथा मनरेगा पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है. क्योकि नए नए पदाधिकारी एवं कर्मी आने के कारण कार्य करने में काफी कठिनाई हो रही है. इसमें सुधार नही होता है तो जेई, पीटीए,बीएफटी एवं पीआरएस के विरुद्ध मनरेगा कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जायेगें. इस संबंध में जानकारी देते हुए औराही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त ने बताया कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों के तबादले के कारण नवपदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों के बीच ढंग से समन्वय स्थापित किये जाने की जरूरत है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया की सभाकक्ष में मरम्मत एवं रंगरोगन का कार्य चल रहा है. सभाकक्ष ठीक होते ही बैठक की तिथि निर्धारित की जाएगी.मौके पर मुलकिया पंजाब समिति सदस्य संतोष कुमार, बबलू पासवान, पूनम देवी, आशा देवी सहित दर्जनों पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel