धमदाहा/बीकोठी (पूर्णिया). बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने धमदाहा विस की जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह के पक्ष में धमदाहा के बिशनपुर खेल मैदान में और बनमनखी विस के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के पक्ष में बीकोठी के लतराहा के गहिल स्थान क्रीड़ा मैदान में चुनावी सभा की. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से रावण-कंस के अत्याचार को हम नहीं भूले हैं, उसी प्रकार से लालू-राबड़ी शासन के जंगलराज को भी याद रखना है. वह दौर था जब अपराधियों को पुलिस से बचाने के लिए बिहार में सड़कें नहीं बनायी जाती थी. ढिबरी-लालटेन में जिंदगी कटती थी. नीतीश राज में बिहार में अमन-चैन कायम हुआ. आज तो गांव-गांव तक सड़क है जहां धूमधाम से बारात भी पहुंच जाती है. इसलिए विपक्ष की चिकनी-चुपड़ी बातों और लोभ-लालच में मत फंसिएगा वरना बिहार फंस जायेगा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने बिहार के विकास को रफ्तार दी. पिछले 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 15 लाख करोड़ दिये. 35 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर सरकार की ओर से उठाये जा रहे कदमों का भी जिक्र किया. उन्होंने आदिवासियों के हित में अटल सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की. तेजस्वी का नाम लिये बिना श्री मरांडी ने कहा कि सनातन का अपमान करनेवाले स्टालिन को विपक्ष के नेता अपना आदर्श मानते हैं. खड़गे के बेटे पर भी उन्होंने अपना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को बचाने के लिए एसआइआर पर हंगामा किया गया. उन्होने धमदाहा से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह और बनमनखी से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

