पूर्णिया. डीडीसी अंजनि कुमार ने शुक्रवार को बीकोठी प्रखंड में किये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने ग्राम पंचायत गोरिपुर में पंचायत भवन के सामने मनरेगा योजना के तहत निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इसके उपरांत उनके द्वारा ग्राम पंचायत नाथपुर में तीन पाैधरोपण योजना व ग्राम पंचायत मुलकिया में नहर सफाई तथा बांध मरम्मती के कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां कुल 17 मजदूर कार्यरत पाये गये. डीडीसी श्री कुमार ने स्वयं मजदूरों से रूबरू होते हुए कार्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. कार्य की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. डीडीसी ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का नियमित व सतत अनुश्रवण करने को कहा, जिससे योजनाओं का लाभ समय पर और प्रभावी रूप से आम जनमानस तक सहजता से पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

