रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर विहिप-बजरंगदल की बैठक पूर्णिया. रामनवमी शोभायात्रा को भव्य बनाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद्-बजरंगदल की एक बैठक जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि विहिप-बजरंगदल द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में रामनवमी शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी प्रखंड के अध्यक्ष, मंत्री और संयोजक को आवश्यक दिशा-निर्देश जिला अध्यक्ष द्वारा दिया गया. पूर्णिया शहर में 7 अप्रैल को रामनवमी शोभायात्रा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली जायेगी. बजरंगदल जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार एवं नगर अध्यक्ष मंतोष कुमार झा के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के मार्गदर्शन में यह यात्रा अभूतपूर्व होगा. शोभायात्रा की तैयारी के निमित्त अलग-अलग मुहल्लों की टोली बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गयी. गुलाबबाग की जिम्मेदारी अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान एवं जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह को दी गयी. खुश्कीबाग और सिटी की जिम्मेदारी नगर गौरक्षा प्रमुख करण कुमार चौधरी को दी गयी. रामबाग की जिम्मेदारी जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार एवं नगर संयोजक ब्रजेश कुमार को दी गयी. शहर की जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष मंतोष कुमार झा को दी गयी. शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग एवं प्रमुख मार्गों में भगवा ध्वज लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला सहमंत्री विनित भदोरिया,जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, नगर अध्यक्ष मंतोष कुमार झा, नगर मंत्री आनंद कुमार, पुरन्दाहा संयोजक अमित मिश्रा, अध्यक्ष राकेश कुमार झा, गुलाब बाग अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, मंत्री अमित झा आदि ने अपने अपने विचार रखे. इस बैठक में विहिप बजरंगदल के पवन कुमार पोद्दार, निलाभ रंजन झा, अमित झा, रामप्रवेश पासवान, विजय पासवान, अमित मिश्रा, राकेश कुमार झा, रंजन कुणाल,मंतोष कुमार झा, ब्रजेश कुमार,रिज्जू राज़,सुजन मंडल, मुकेश कुमार, नितिन कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार साह,करण कुमार चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे. फोटो-24 पूर्णिया 7- बैठक में उपस्थित विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है