पूर्णिया. पीजी स्नातकोत्तर गणित विभाग में भारत के महान् गणितज्ञ रामानुजन जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग एवं पूर्णिया महाविद्यालय गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार ने की. कार्यक्रम में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे, लेकिन पटना में होने के कारण डीएसडब्लू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के साथ मुख्य अतिथि के रूप में भी उपस्थित हुए. विश्वविद्यालय की ओर से कुलानुशासक सह परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह, सीसीडीसी संतोष कुमार सिंह, पूर्णिया महाविद्यालय के गणित विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य नारायण सुमन, उप कुलसचिव शैक्षणिक डॉ नवनीत कुमार, उप कुलसचिव प्रशासन डॉ सुमन सागर, सहायक कुलसचिव प्रशासन डॉ पल्लव कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ देवाशीष डांगर, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ वाहिदी, जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ गीता अग्रवाल, रसायनशास्त्र विभाग डॉ हेमंत कुमार मिश्रा, पूर्णिया महाविद्यालय भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज सेन व अन्य शिक्षकों सहित रिसर्च स्कॉलर उपस्थित रहे. सभी विभागाध्यक्षों ने मिलकर केक काटकर रामानुजन जयंती की बधाई दी. स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा एवं रिसर्च में जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2012 से रामानुजन जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. डॉ एस एन सुमन ने रामानुजन जी की अति विशिष्ट ज्ञान पर संबोधन दिया. डॉ यू एन सिंह ने रामानुजन जी की अति विलक्षण प्रतिभा के साथ के उनके रिसर्च फील्ड पर चर्चा की. डॉ सुमन सागर ने भी रामानुजन जी की जीवनी पर अपना उद्गार प्रस्तुत किया. वहीं डॉ नवनीत कुमार ने विद्यार्थियों को रामानुजन जी के जीवन से सीख लेने की अपील की. डॉ कुमार ने बताया कि रामानुजन जी की सफलता में उनका निर्धन होना कही भी रोड़े नहीं आया. उनकी मेहनत, लगनशीलता के कारण ही विश्व को रामानुजन ने लगभग 4000 प्रमेय को दिया जिन्हें हल करने में विश्व के गणितज्ञों को लगभग 70 साल लगे. उन्होंने प्राइम नंबर एवं पाई के मान पर अदभुत कार्य किया. कार्यक्रम में पूर्णिया कॉलेज से डॉ संजय कुमार एवं विभाग सहायक संतोष कुमार ने विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम में पीजी तृतीय सेमेस्टर के छात्र रूपेश कुमार एवं स्तुती कुमारी ने बेहतरीन एंकरिंग की. रूपेश एवं स्तुति के मंच संचालन कौशल से सभी अथिति प्रसन्न हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीजी तृतीय सेमेस्टर से अभिषेक कुमार, शुभम, दीपक कुमार, अमित कुमार गुप्ता, इंद्रजीत, प्रकाश, स्वाति, प्रेरणा भारती, डेजी कुमारी, रवीना, सोनाली कुमारी एवं रवि रंजन ने अपना विशेष योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

