पूर्णिया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना में आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया. कुशवाहा ने श्री यादव को पार्टी की सदस्यता दिलायी. श्री कुशवाहा ने श्री यादव और उनके सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री यादव समाजवादी पृष्टभूमि से आने वाले मजबूत नेता हैं और उनके पार्टी में आने से सीमांचल के इलाके में पार्टी को नया आधार मिलेगा. गौरतलब है कि श्री यादव वर्ष 2020 में कसबा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राजेन्द्र यादव ने कहा कि यूं तो राज्य में राजनीतिक दलों की कमी नही है लेकिन जब नया घर तलाशने की जरूरत महसूस हुई तो काफी चिंतन किया, उहापोह के दौर से गुजरकर फैसला लिया कि मुझे आदरणीय नेता उपेंद्र कुशवाहा जी का नेतृत्व स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा से जुड़ना है क्योंकि, मैंने जिंदगी भर समाजवाद का झंडा बुलंद किया और गरीबों और वंचितों की लड़ाई लडता रहा. उपेंद्र कुशवाहा जी सच्चे अर्थ में शहीद जगदेव प्रसाद ,बी पी मण्डल और कर्पूरी ठाकुर जी विचारों को अपनाते हुए उनके विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.इससे बेहतर कोई घर मेरे लिए नही हो सकता है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की भागीदारी है. हमारे युवा नेता दीपक प्रकाश जी बिहार सरकार में मंत्री हैं, मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.पार्टी जॉइन करने वालों में प्रदीप यादव,मंटू पासवान,अजित विश्वास,मनोज यादव ,मंटू यादव,अरविन्द मेहता,प्रवीण मेहता,श्रवण राम,सुबोध शर्मा,भरतलाल यादव,रामकुमार महतो आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

