11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनमनखी में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की गुणवत्ता पर उठे सवाल

पंचायती राज पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

पंचायती राज पदाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण, कई खामियां उजागर प्रतिनिधि,बनमनखी. बनमनखी प्रखंड अंतर्गत काझी हृदय नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. शुक्रवार को पंचायती राज पदाधिकारी चंदन कुमार ने भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत की मुखिया चंद्रकिशोर तुरहा,वार्ड नंबर 04 के वार्ड सदस्य मिलन कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.निरीक्षण के क्रम में पंचायती राज पदाधिकारी ने पाया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है.भवन के आंतरिक हिस्से में रंगाई-पोताई अधूरी है, खिड़कियों में शीशा एवं दरवाजों का कार्य अधूरा पाया गया. शौचालय और बाथरूम का निर्माण भी अपूर्ण है,वहीं किसी भी कमरे में विद्युत वायरिंग नहीं की गई है. जांच के दौरान पंचायत सचिव के आवास कक्ष में कार्य प्रगति पर पाया गया.हालांकि कार्य स्थल पर रखी गई फ्लाई ऐश ईंट मानक के अनुरूप नहीं पायी गई.निरीक्षण में ईंट की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की प्रतीत हुई.दो फीट की ऊंचाई से गिराने पर ईंट टूट गई, वहीं चूर्ण को हाथ में लेने पर भी उसकी मजबूती संदिग्ध पाई गई.सीढ़ी निर्माण में उपयोग की जा रही लाल मीठा ईंट भी निम्न कोटि की बताई गई.इसके अलावा, प्रयुक्त बालू की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गई. गुणवत्ता विहीन सामग्री के उपयोग के संबंध में स्थल पर ही जियो टैग फोटोग्राफ लिए गए तथा मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई. पंचायत सरकार भवन के उत्तर दिशा स्थित बाहरी दीवार पर प्लास्टर का कार्य नहीं किया गया था, हालांकि निरीक्षण के समय प्लास्टर का कार्य प्रारंभ था. मजदूर लाल पंडित एवं सिंटू कुमार मंडल ने बताया कि प्लास्टर में 5:1 के अनुपात में बालू और सीमेंट मिलाया जा रहा है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. निरीक्षण के समय बीसीडी के तकनीकी पदाधिकारी,कनीय अभियंता एवं संवेदक कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गए.वहीं भवन के बाहरी दरवाजों में लगाये गये हैंडिल एवं कुंडी प्रथम दृष्टया पतले और कमजोर प्रतीत हुए.प्लंबिंग कार्य के लिए कार्य स्थल पर रखे गए यूपीवीसी एवं सीपीवीसी पाइप प्रिंस ब्रांड के पाए गए.प्राक्कलन की प्रति एवं सामग्री जांच हेतु साइट लैब उपलब्ध नहीं रहने के कारण सभी विशिष्टताओं का विस्तृत निरीक्षण नहीं हो सका. बावजूद इसके, भौतिक निरीक्षण में प्रयुक्त सामग्री निम्न कोटि की प्रतीत हुई. निरीक्षण के दौरान कराई गई फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को पेन ड्राइव में सुरक्षित रखा गया है. पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रथम दृष्टया पंचायत सचिव आवास निर्माण में गुणवत्तायुक्त सामग्री का उपयोग नहीं होने की बात कहीं. उन्होंने फ्लाई ऐश ईंट, लाल ईंट, सीमेंट एवं बालू के नमूनों की प्रयोगशाला जांच कराने की अनुशंसा की है.इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर बीपीआरओ चंदन कुमार ने बताया कि निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजा जा रहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel