पूर्णिया. जिले में किसानों के बीच खाद की भारी किल्लत और उसकी कालाबाजारी को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने गहरी चिंता व्यक्त की है. इस संबंध में उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.राजेश यादव ने कहा कि मौजूदा समय में खाद की अनुपलब्धता और कालाबाजारी के कारण किसान बेहद परेशान हैं. सांसद प्रवक्ता ने कहा कि गुलाबबाग में कई बड़े खाद-बीज दुकानदार जो खाद्य को स्टॉक कर अधिक कीमत में छोटे दुकानदारों को दे रहे हैं और छोटे दुकानदारों द्वारा किसान को अधिक मूल्य में बेच रहे हैं . उन्होंने इसमे रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों की खेती प्रभावित होगी और उत्पादन पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान भाइयों को खेती में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सांसद पप्पू यादव पूरी तरह से तत्पर और प्रतिबद्ध हैं.सांसद प्रतिनिधि ने सरकार से मांग की कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे निश्चिंत होकर खेती कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

