जनसंपर्क अभियान
पूर्णिया. पूर्णिया विधानसभा के एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी विजय खेमका ने शनिवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बरसौनी, बड़हरी गांव, पतिलवा,मदारपुर, फसिया चौक, दिग्गी पोखर, बांसबाड़ी, महाराजपुर, रानीबाड़ी, पतंगिया, मंझेली, राममगर, पॉलेटेक्निक चौक में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और पूर्णिया में पुनः कमल खिलाने का आग्रह किया. श्री खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों जाल बिछा है एवं गांव गांव एलईडी लाइट से जगमगा रहा है. हर घर बिजली पहुंचाने के बाद हर खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम जारी है. हर नागरिक को सरकार की योजनओं का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में जीविका से जुड़ी दीदियों को स्वरोजगार के लिये 10 हजार की राशि एवं किसान भाईयों को साल में 6 हजार रुपये का किसान सम्मान निधी डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांस्फर किये जा रहे है. श्री खेमका ने कहा पूर्णिया का सर्वांगीण विकास ही मेरा संकल्प है एवं भय मुक्त एवं विकसित पूर्णिया बनाए रखने के लिये भाजपा (एनडीए) को फिर से जितायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

