जानकीनगर. पूर्णिया ने जानकीनगर को 44 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम किया. पूर्णिया के कप्तान मोहन यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया .बल्लेबाजी करते हुए सुगम यादव ने 58 रन ,सत्यम ने 68 रन , मनीष ने 12 गेंद में 36 रन बनाए. पूर्णिया ने 200 रन बनाये. जानकीनगर टीम की शुरुआत अच्छी रही पर 156 रन 8 विकेट खोकर ही बना सकी जानकीनगर की और से अरमान 40 ,छोटू खान 30, राकेश यादव 25 रन बनाए .गेंदबाजी में पूर्णिया की और से गौरव ने 3 भूपेश ने 1 सफलता हासिल की. पूरे टूर्नामेंट में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए भूपेश को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज में साइकिल प्रदान किया गया .विजेता टीम को 16000 रुपए की नगद राशि नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान और विजेता कप अंगद गुप्ता ने प्रदान किया. उपविजेता को पुरस्कार दी. कॉमेंटेटर की भूमिका आमिर खान ने निभायी. प्रमुख अतिथियों में संजीव यादव, सुनील रजक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

