16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia ISBT: पूर्णिया का मॉर्डन बस टर्मिनल होगा कई मायनों में खास, यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास ये सुविधाएं

Purnia ISBT: नये सिरे से बननेवाले बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी. इसमें आराम करने की सुविधाओं के साथ-साथ पार्किंग जोन, रिपेयर व सर्विसिंग एरिया, पेट्रोल पंप, क्लॉक रूम, खाने-पीने के सामान, दुकानों के लिए निर्धारित जगह बनायी जाएगी.

Purnia ISBT: पूर्णिया. प्रमंडलीय मुख्यालय के दशकों पुराने बस स्टैंड को अब बहुत जल्द नया लुक मिलनेवाला है. इसको इंटरस्टेट बनाने के लिए मॉर्डन बस टर्मिनल निर्माण की योजना पर शीघ्र काम शुरू किया जानेवाला है. समझा जाता है कि आनेवाले नये वर्ष तक पूर्णिया को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का तोहफा मिल सकता है. इसके निर्माण पर 56.03 करोड़ की लागत आएगी और इससे अन्य राज्यों से संबंधित यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. पूर्णिया में इस तरह के बस टर्मिनल के निर्माण की आवश्यकता लंबे अर्से से महसूस की जा रही थी. कई-कई बार लोगों ने इसकी मांग भी उठायी थी.

Purnia ISBT में होंगी ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव पूर्व इस योजना की घोषणा की थी, जिसे बाद में मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति भी मिल गयी. प्रशासनिक पहल के बाद चुनाव से पहले ही कागजी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गयी थीं. अब योजना को धरातल पर उतरने का समय हो गया है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर से प्रारंभिक पहल भी की जा रही है. नये सिरे से बननेवाले बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी. इसमें आराम करने की सुविधाओं के साथ-साथ पार्किंग जोन, रिपेयर व सर्विसिंग एरिया, पेट्रोल पंप, क्लॉक रूम, खाने-पीने के सामान, दुकानों के लिए निर्धारित जगह बनायी जाएगी. छोटे चार पहिया वाहनों से लेकर ऑटो और टोटो आदि के लिए भी पार्किंग जगह का निर्धारण किया जाएगा, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो. बस और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग इंट्री गेट होंगे. जानकारों ने बताया कि इसकी स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.

आंकड़ों पर एक नजर

  • 3.57 एकड़ क्षेत्रफल में बननेवाला है आधुनिक बस टर्मिनल
  • 56.03 करोड़ की लागत से किया जाना है निर्माण कार्य
  • 50 से 60 बसें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यहां से रोजाना खुलती हैं
  • 6000 से अधिक यात्रियों की यहां रोजाना होती है आवाजाही

अलग स्वरूप में नजर आएगा बस स्टैंड

आज बेतरतीब दिखनेवाला बस स्टैंड अगले कुछ महीनों के बाद अलग स्वरूप में नजर आयेगा. करीब 3.57 एकड़ क्षेत्रफल में 56.03 करोड़ की लागत से बननेवाले इस अत्याधुनिक इंटरस्टेट बस स्टैंड में प्रवेश के लिए दो टर्मिनल होंगे. इसमें एक से सिर्फ बसों की इंट्री होगी, जबकि दूसरे से निजी और छोटे वाहनों का प्रवेश होगा. इनमें सवार होकर यात्री बस स्टैंड तक पहुंचेंगे. तीन मंजिली छत पर सोलर पैनल लगाकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. बस अड्डे की इमारत तीन मंजिली होगी, जहां बसों की पार्किंग में आरा मशीन के ब्लेड की दांत के समान आड़े-तिरछे तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि कम जगह पर ज्यादा बसें खड़ी की जा सकें. वैसी बसें, जो अपने निर्धारित समय पर वहां से खुलेंगी उनके लिए फिक्स वे तथा यात्रियों के भरने के बाद खुलनेवाली बसों के लिए डायनमिक वे तय किये जाएंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नये बस अड्डे का निर्माण कार्य दो फेज में किया जायेगा. एक तरफ से तोड़ने और निर्माण करने का कार्य एक साथ शुरू किया जाएगा.

वोकल फॉर लोकल का रहेगा खास ध्यान

पूर्णिया में बननेवाले इंटरस्टेट बस टर्मिनल में वोकल फॉर लोकल का खास ख्याल रखा जाना है. यहां लोकल उत्पाद को भी बाजार देने के लिए अलग-अलग कई काउंटर बनाए जाएंगे. इमारत की ऊपरी मंजिल पर यात्रियों से लेकर, बस स्टाॅफ, टर्मिनल स्टाॅफ एवं अन्य कर्मियों के लिए खाने-पीने से लेकर डॉरमेट्री, रेस्ट रूम, कैंटीन, फूडकोर्ट, वेंडर एंड हॉकर जोन बनेगा, जबकि यात्रियों के सामान को सुरक्षित रखने के लिए क्लॉक रूम की भी सुविधा रहेगी. इसे और बेहतर लुक देने के उद्देश्य से टूरिस्ट इन्फार्मेशन इंडेक्स द्वारा पूर्णिया आनेवालों के लिए दर्शनीय स्थलों की जानकारी प्रदान कर पर्यटन को भी बढ़ावा देने की पहल की जाएगी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel