हरदा. कवैया पंचायत अंतर्गत शोभगंज हरदा में तीन दिवसीय पूर्णिया जिलाई इज्तेमा का भव्य आयोजन शुक्रवार से होगा. इस जिलाई इज्तेमा का उद्देश्य इस्लाम में पांच वक्त का नमाज कायम करने, मां बाप की सेवा करने, समाज में भाईचारा कायम करने ,चोरी, नशाखोरी नहीं करने और अमन चैन के लिए पैगाम देना है. इज्तेमा में दूसरे कई जिलों से भी लोगों का आगमन हो रहा है. आयोजक हाजी समीम साहेब,अबुल कलाम आजाद,परवेज आलम,अब्दुल मलिक, कवैया मुखिया फजलु रहमान, गोआसी मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम,अब्दुल सत्तार, पेशकार अली,रफीक आलम, नजरुल हुसैन उर्फ मुन्ना भाई आदि की देखरेख में आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

