10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल की तस्वीर बदल देगी पूर्णिया एयरपोर्ट, फ्लाइट के अलावा जानें और क्या मिलेगी सुविधा

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसी दिन से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. बिहार का चौथा एयरपोर्ट बनने के साथ ही सीमांचल और कोसी क्षेत्र को तेज कनेक्टिविटी, व्यापार और रोजगार की नई सौगात मिलेगी.

Purnia Airport: बिहार में पूर्णिया अब हवाई नक्शे पर मजबूती से अपनी जगह बनाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन से व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत होगी. बिहार के पटना, गया और दरभंगा के बाद यह राज्य का चौथा एयरपोर्ट होगा.

अहमदाबाद और कोलकाता से डायरेक्ट कनेक्टिविटी

एयरपोर्ट से शुरुआत में कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें मिलेंगी. इंडिगो कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी, वहीं स्टार एयर अहमदाबाद और कोलकाता दोनों शहरों के लिए कनेक्टिविटी देगी. इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा के लिए अब बागडोगरा या पटना नहीं जाना होगा.

व्यापार और रोजगार को बढ़ावा

हवाई सेवा शुरू होने से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आएगा. उद्योग और व्यापार को गति मिलेगी, खासकर मखाना कारोबार को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुँचने का रास्ता आसान होगा. एयरपोर्ट संचालन से लेकर लॉजिस्टिक्स, होटल और टैक्सी सेवाओं में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं को मदद

पूर्णिया एयरपोर्ट से न सिर्फ आर्थिक विकास होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा. गंभीर मरीजों को बड़े शहरों के अस्पताल तक तुरंत पहुँचाना संभव होगा. आपातकालीन स्थितियों में हवाई सुविधा जीवनरक्षक साबित होगी.

Also Read: बिहार में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के नियम बदले, जन्म प्रमाण पत्र के साथ अब ये भी कागज होंगे जरूरी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel