प्रभात इंपेक्ट पूर्णिया. माइग्रेशन फॉर्म में अवैध उगाही को लेकर विवि प्रशासन ने सचेत होते हुए फौरन कार्रवाई सुनिश्चित की है. अब माइग्रेशन फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध हो गया. इसे लेकर सभी कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उपकुलसचिव रजिस्ट्रेशन डॉ. पिनाकी रंजन दास की ओर से कॉलेजों को दी गयी गाइडलाइन में नॉर्मल और अर्जेंट मोड का उल्लेख किया है. नॉर्मल मोड में 250 माइग्रेशन शुल्क और 50 रुपये फॉर्म और अर्जेंट मोड में 400 माइग्रेशन फी व 50 रुपये फॉर्म का देय होगा. वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर उपयुक्त चलान और कॉलेज से अग्रसारित होने पर ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. इस संबंध में डीन छात्र कल्याण प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्मेट डाउनलोड करने के बाद छात्र-छात्रा माइग्रेशन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि केबी झा कॉलेज की मांग पर पूर्णिया विवि की ओर से करीब 100 पीस माइग्रेशन फॉर्म पूर्व में उपलब्ध कराया गया. इस बीच, सूचना आयाी कि पूर्णिया में 50 रुपये का फार्म जरूरतमंद विद्यार्थी दो हजार रुपये तक देकर ले रहे हैं. प्रभात खबर में कटिहार से यह समाचार प्रकाशित होने पर विवि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए माइग्रेशन फार्म को ही आनलाइन कर दिया जिससे अवैध उगाही का मार्ग ही अब बंद हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

