पूर्णिया. परीक्षा विभाग से संबंधित छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र नेता करण यादव एवं राणा यादव के नेतृत्व में परीक्षा विभाग के समक्ष धरना दिया. सत्र 2018-21 के मूल प्रमाण पत्र , बीएड सत्र 2024-26 का रजिस्ट्रेशन कार्ड , पीजी एवं पीएचडी , 200 से अधिक छात्रों का यूजी सेमेस्टर वन में इंटरनल का अंक नहीं जोड़े जाने, सत्र 2019-22 के छात्रों के पार्ट टू परीक्षा, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर वेरिफिकेशन आदि की मांगें शामिल रहीं. मौके पर छात्र नेता विशाल यादव, मौसम यादव, सुमित कुमार, महाकाल शंकर, सौरभ कुमार, अहीर प्रिंस, आकाश कुमार, विराट कुमार, पप्पू पांडिया, मनीष कुमार, हरिओम यादव, समित कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

