विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया में संगोष्ठी आयोजित कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूर्णिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया में बुधवार को संगोष्ठी आयजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शंभूलाल वर्मा ने की. इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में पौधरोपण से हुई. इसमें नीम, पीपल, अशोक और अमरूद जैसे पर्यावरण अनुकूल पौधे लगाये गये. कॉलेज की एनसीसी इकाई ने अनुशासित व्यवस्था, जागरूकता और सक्रियता का उदाहरण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. शंभूलाल वर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक दायित्व नहीं, यह जीवन का आधार है. पौधरोपण एक सतत साधना है, जो हमें भविष्य की पीढ़ियों के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराती है. वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. इश्तियाक अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा. पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन के स्रोत नहीं, बल्कि जीवन के संरक्षक हैं. हिन्दी विभाग के प्रोफेसर एवं एनसीसी पदाधिकारी ज्ञानदीप गौतम ने कहा एनसीसी का उद्देश्य केवल अनुशासन सिखाना नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग बनाना भी है. छात्रों ने जिस निष्ठा से भाग लिया, वह अनुकरणीय है.उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मुजाहिद हुसैन ने प्रकृति के सांस्कृतिक पक्ष को रेखांकित करते हुए कहा हमारी परंपराओं में प्रकृति की पूजा की परंपरा रही है. आज समय की मांग है कि हम प्रकृति-संरक्षण को अपने जीवन का उद्देश्य बनाएं. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स गौरव, रितिक, कसक, शिवानी, सपना, पूजा, शहजादी प्रवीण, विकास और शिवम के साथ-साथ पीजी वर्ग के छात्र-छात्रायें- राखी राज, छोटी, हिमांशू, बंटी, रीतू, रूपा, सत्या, प्रिया, श्रृष्टि, रक्षा, नीतिश, शेजल , स्वेता, स्वीटी, रश्मि, महिमा, प्रिंस, हिमांशु, रूचि, एवं काजल इत्यादि ने उत्साहपूर्वक पौधरोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का समापन वृक्षों की देखभाल और संरक्षण का सामूहिक संकल्प लेकर हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है